logo-image

फीफा वर्ल्ड कप 2018 पर ISIS की 'बुरी' नजर, जारी की मैसी की दर्दनाक फोटो

2018 में रूस में होने वाले फीफा वर्ल्डकप पर आतंकी संगठन आईएस ने एक फोटो जारी करके धमकी दी है। फोटो में आईएस ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पोस्टर का सहारा लिया है।

Updated on: 03 Jun 2018, 07:47 AM

नई दिल्ली:

2018 में रूस में होने वाले फीफा वर्ल्डकप पर आतंकी संगठन आईएस ने एक फोटो जारी करके धमकी दी है। फोटो में आईएस ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पोस्टर का सहारा लिया है।

हाल ही में लंदन में आयोजित हुए 'द बेस्ट फीफा अवॉर्ड्स' के बाद आईएस ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें मेसी खून के आंसू रो रहे हैं। इसमें मैसी को एक जेल जैसी सलाखों के पीछे दिखाया गया है।

दरअसल साइटइंटेलग्रुप.कॉम वेबसाइट ने इस खबर को आईएस की मीडिया विंग वाफा के हवाले से चलाया है। वेबसाइट ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी मैसी की आईएस द्वारा जारी पोस्टर को शेयर किया है।

और पढ़ें: राहुल का हमला, मोदी सरकार की GST कर आतंक की सुनामी, स्थिति और खराब होगी

इस पोस्टर में मेसी के फोटो के अलावा अरबी और अंग्रेजी में धमकी भरे संदेश लिखे हुए हैं। पोस्टर में नीचे टैग लाइन भी दी हुई है जिसमें लिखा है 'जस्ट टेररिज्म'।

इतना ही नहीं इस पोस्टर में एक अन्य लाइन लिखी है, 'आप एक ऐसे स्टेट से लड़ रहे हैं, जिसकी डिक्शनरी में नाकामयाबी जैसा कोई शब्द ही नहीं है।'

और पढ़ें: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण बढ़कर हुआ 26 फीसदी, विधानसभा ने पारित किया बिल