logo-image

इराक PM बोले, इस साल इराक से खत्म हो जाएगा आतंकवादी संगठन IS

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है।

Updated on: 11 Oct 2017, 11:15 AM

New Delhi:

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है।

अबादी ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में आईएस के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों की जीत की सराहना की। उन्होंने मिश्रित जाति वाले किरकुक प्रांत के हवीजा में चलाए गए अंतिम अभियान की खासतौर पर सराहना की।

अबादी ने कहा, 'इराकी बलों ने उन इलाकों (हवीजा के पास) को मुक्त करा लिया, जहां पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कोई बल पहुंच तक नहीं पाया था।'

उन्होंने यह भी कहा, आज (इराक में) हर स्थान पर IS में भय का माहौल है और जैसा कि हमने वादा किया था इस साल इराक से आतंकवादी संगठन आईएस का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

और पढ़ें: मुंबई पुलिस ने पैरोल से फरार दोषी को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

और पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियाई युवक पिटाई मामले में 5 लोगों को किया गिरफ़्तार