logo-image

ट्रंप की धमकी पर ईरान के विदेश मंत्री का पलटवार, कहा- सावधान रहें!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान को धमकी भरा ट्वीट करने के बाद ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने पलटवार किया है।

Updated on: 24 Jul 2018, 08:41 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान को धमकी भरा ट्वीट करने के बाद ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने पलटवार किया है। ईरानी विदेश मंत्री ने ट्रंप को धमकी भरे अंदाज में ट्विटर पर लिखा सावधान रहें।

ईरान के नेताओं पर आधारित ट्रंप के धमकी भरे ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए ज़रीफ ने लिखा,' अप्रभावित!...हमने कई सदियों में कई साम्राज्यों का पतन देखा है। अपने खुद के देश को जो कि कई देशों के कुल जीवन से ज्यादा है। इसलिए सावधान।'

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरीफ ने यह ट्वीट सोमवार को ट्रंप की ओर से किए गए ट्वीट के जवाब में किया है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने ईरान को ट्विटर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो अमेरिका को धमकाता है तो उसे ऐसे अंजाम भुगतने पड़ेंगे जिनके उदाहरण भी इतिहास में शायद ही मिले।

और पढ़ें: ट्रंप और रूहानी के बीच जुबानी जंग तेज, ईरान को चेताया, अमेरिका को धमकाने की गलती न करे

वहीं इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह सोते हुए शेर को ना छेड़ें।

रुहानी ने कहा कि ईरान के साथ लड़ाई ‘सभी युद्धों की मां’ (सबसे भीषण लड़ाई) साबित होगी।

आपको बता दें कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ ऐतिहासिक बातचीत के बाद से ही ईरान ट्रंप के निशाने पर है।

इससे पहले ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते को रद्द कर दिया था और कहा था कि ईरान करार में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहा।

और पढ़ें: अफ्रीकी देशों के दौरे पर रवांडा पहुंचे पीएम मोदी, कहा- आर्थिक विकास यात्रा में साथ खड़ा है भारत