logo-image

इंटरपोल प्रमुख मेंग को चीन ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, मीडिया में सामने आई जानकारी

इंटरपोल अध्यक्ष मेंग होंगवेई चीन में एक जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है. इससे पहले उनके चीन पहुंचने पर लापता होने की खबर आई थी. 64 वर्षीय मेंग इंटरपोल का प्रमुख बनने वाले पहले चीनी नागरिक हैं. इस संगठन का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में स्थित है.

Updated on: 06 Oct 2018, 01:12 PM

बीजिंग:

इंटरपोल अध्यक्ष मेंग होंगवेई चीन में एक जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है. इससे पहले उनके चीन पहुंचने पर लापता होने की खबर आई थी. 64 वर्षीय मेंग इंटरपोल का प्रमुख बनने वाले पहले चीनी नागरिक हैं. इस संगठन का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में स्थित है.

हांगकांग के अखबार ने दी जानकारी
हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि पिछले सप्ताह चीन पहुंचने पर मेंग को अनुशासन अधिकारी पूछताछ के लिए ले गए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्यों उनके खिलाफ जांच चल रही है और उन्हें कहां रखा गया है. अखबार की खबर के अनुसार मेंग चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के उप मंत्री भी हैं. उनके खिलाफ चीन में जांच चल रही है.

पत्‍नी ने दी थी लापता होने की जानकारी
अखबार की यह खबर उनके लापता होने को लेकर रहस्य के बीच आई है. मेंग की पत्नी ने उनके लापता होने की फ्रांसीसी पुलिस को जानकारी दी थी. फ्रांसीसी पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि उसने मेंग को तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है. इंटरपोल ने शुक्रवार को कहा था कि उसे मेंग के 'कथित तौर गायब होने की खबरों की जानकारी है और यह फ्रांस और चीन में संबंधित अधिकारियों के लिए एक मामला है.

चीन ने नहीं की कोई टिप्‍पणी
फ्रांस से आई खबरों के अनुसार मेंग को आखिरी बार 29 सितंबर को फ्रांस में देखा गया था. अब तक चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय और चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. चीनी के निगरानी कानून के तहत संदिग्ध के परिवार और नियोक्ता को 24 घंटे के भीतर हिरासत में रखे जाने की सूचना दे दी जानी चाहिए. सिर्फ जांच बाधित होने की स्थिति में ऐसा नहीं किया जा सकता है. ऐसा लगता है कि मेंग की पत्नी को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

चीन की बेवसाइट पर उनको बताया जा रहा मंत्री
फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारी के हवाले से आई खबर में कहा गया है कि मेंग सितंबर के अंत में चीन पहुंचे और उसके बाद से उनके बारे में कोई समाचार नहीं है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर मेंग का नाम उप मंत्री के तौर पर है, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी कमिटी में उन्होंने अप्रैल में अपनी जगह गंवा दी. मेंग की 2016 में इंटरपोल प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की गई थी. उनका कार्यकाल 2020 तक है. इंटरपोल विभिन्न देशों की पुलिस के बीच सहयोग के लिए दुनिया की सबसे बड़ी एजेंसी है. दुनिया के 192 देश इसके सदस्य हैं.