logo-image

लंदन में 2 संदिग्ध बम मिलने के बाद जांच शुरू

लंदन के एक फ्लैट से दो संदिग्ध बम बरामद होने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Updated on: 22 Nov 2018, 11:28 AM

नई दिल्ली:

लंदन के एक फ्लैट से दो संदिग्ध बम बरामद होने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 'डेली मेल' के मुताबिक, हार्लेस्डन के क्रेवेन पार्क के एक फ्लैट से बुधवार सुबह दो संदिग्ध बम मिले थे. ऐसा माना जा रहा है कि ये आईईडी हैं. बम को फोरेंसिक जांच के लिए फ्लैट से ले जाया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्लैट में रिनोवेशन का काम चल रहा था. इसलिए यह खाली था. इस बीच लंदन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान ने जांच शुरू कर दी. पुलिस अभी भी उसी फ्लैट में है, जहां से संदिग्ध बम बरामद हुए थे और जांच कर रही है.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जारी बयान में कहा, "इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और जांच जारी है."