logo-image

14 साल के कार्तिक नेम्मानी ने जीता Spelling Bee कांटेस्ट, जीते 40,000 डॉलर

भारतीय अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी को 2018 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है।

Updated on: 01 Jun 2018, 01:44 PM

वाशिंगटन:

भारतीय अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी को 2018 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है, जैसे ही उन्होंने 'कोईनोनिया' शब्द की सही स्पेलिंग बताई, वह विजेता घोषित कर दिए गए। 

इस प्रतियोगिता को 93 साल के इतिहास में सबसे कठिन प्रतियोगिता माना गया। 

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, 14 वर्षीय नेम्मानी गुरुवार को नेशनल बी के विजेता बनकर उभरे। 

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर आतंकी हमला

प्रतियोगिता में कार्तिक ने 16 फाइनलिस्ट का मुकाबला किया।

ईएसपीएन पर इसका सीधा प्रसारण हुआ।  प्रतियोगिता के आखिर में नेम्मानी और 12 वर्षीय नायसा मोदी के बीच मुकाबला देखने को मिला।

मोदी 'बीवट्ससिनस्लेज' शब्द की सही स्पेलिंग नहीं बता पाई। 

आखिर में नेम्मानी 'कोईनोनिया' शब्द की सही स्पेलिंग बताकर स्पेल बी प्रतियोगिता के विजेता बन गए। 

विजेता बनने के बाद नेम्मानी ने कहा, 'मैं वास्तव में बेहद खुश हूं। यह मेरा एक सपना रहा है, जो सच हो गया।'

विजेता को स्क्रिप्स बी की ओर से 40,000 डॉलर और एक ट्रॉफी, मेरियम-वेबस्टर की ओर से 2,500 डॉलर नकद पुरस्कार, मीडिया टूर के तहत न्यूयॉर्क और हॉलीवुड की ट्रिप और उनके स्कूल के लिए पिज्जा पार्टी का इनाम मिला है। 

और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: शिमला जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत