logo-image

जिम्बाब्वे में बरपा तूफान इदाई का कहर, ले ली 24 लोगों की जान

जिम्बाब्वे के दक्षिण-पश्चिम में आए चक्रवाती तूफान इदाई के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. सूचना, प्रचार एवं प्रसारण सेवा मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में बताया कि अधिकांश मौतें चिमानीमानी जिले में हुई हैं.

Updated on: 16 Mar 2019, 07:57 PM

नई दिल्ली:

जिम्बाब्वे के दक्षिण-पश्चिम में आए चक्रवाती तूफान इदाई के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. सूचना, प्रचार एवं प्रसारण सेवा मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में बताया कि अधिकांश मौतें चिमानीमानी जिले में हुई हैं. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं और शुक्रवार शाम एक घातक भूस्खलन के बाद एक स्कूल को बंद कर दिया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकांश नदियों के तट टूट गए हैं और पुल बाढ़ में बह गए हैं। सेना बचाव अभियान में जुटी हुई है, लेकिन खराब सड़कों के कारण अभियान तेजी नहीं पकड़ पा रहा है.

इसे भी पढ़ें: गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का किया दावा, राज्यपाल को पत्र लिख कहा- पर्रिकर के पास बहुमत नहीं

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने इसके पहले कहा था कि तूफान इदाई के कारण मलावी और मोजाम्बिक में कम से कम 122 लोगों की मौत हुई है और 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.