logo-image

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बड़ा धमाका, 40 की मौत

अदन मोहम्मद नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोटकों से लदे एक वाहन में सफारी होटल के ठीक सामने केएम5 चौराहे पर विस्फोट हो गया।

Updated on: 14 Oct 2017, 09:20 PM

नई दिल्ली:

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक होटल के पास हुए घातक बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

अदन मोहम्मद नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोटकों से लदे एक वाहन में सफारी होटल के ठीक सामने केएम5 चौराहे पर विस्फोट हो गया। मोहम्मद ने कहा कि मृतकों में अधिकांश नागरिक थे। सुरक्षा बलों ने जांच के लिए विस्फोट स्थल को सील कर दिया है।

हामदी इल्मी नामक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट बहरा कर देने वाला था और उससे आसपास का पूरा इलाका दहल उठा।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु संधि रद्द करने की धमकी दी, कांग्रेस के पाले में डाली गेंद

हामदी ने कहा, 'जब विस्फोट हुआ, उस समय मैं सार्वजनिक सेवा के एक वाहन में था। मैंने अपने पीछे से धुआं उड़ते देखा और वह स्थान दहल उठा था। हमें पता चला कि पुलिस विस्फोटक लदे वाहन का पीछा कर रही थी।'

यह भी पढ़ें: अमेरिका के सैन्य अभ्यास से पहले एक और ICBM की परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया