logo-image

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला, 200 हिंदुओं के घरों को लगाई आग

फेसबुक पर कथित रूप से लिखे गए इस्लाम विरोधी पोस्ट की प्रतिक्रिया में उन्मादी भीड़ ने बांग्लादेश में कम से कम पांच हिंदू मंदिरों को तबाह कर दिया है।

Updated on: 31 Oct 2016, 04:52 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक पर कथित रूप से लिखे गए इस्लाम विरोधी पोस्ट की प्रतिक्रिया में उन्मादी भीड़ ने बांग्लादेश में कम से कम पांच हिंदू मंदिरों को तबाह कर दिया है।

सोशल मीडिया पर कथित पोस्ट के सामने आने के बाद सैंकड़ों लोगों ने रविवार को नरसिंहनगर में हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया। जिला पुलिस प्रमुख मिजनौर रहमान ने कहा कि दो इस्लामी समूह फेसबुक पोस्ट लिखने वाले मछुआरे को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे थे। इस बीच करीब 100-150 की संख्या में जमा लोगों ने हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया।

स्थानीय हिंदू समुदाय के एक नेता ने कहा कि उन्मादी भीड़ ने कम से कम 15 मंदिरों को तबाह कर दिया और इस दौरान उन्होंने कई हिंदू देवी देवाताओं की मूर्तियों को तबाह कर दिया।

सोमेश रॉय ने बताया, 'भीड़ ने 200 हिंदू घरों और आठ दुकानों को आग लगा दी। हमले में कम से कम 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बांग्लादेश की 16 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की आबादी करीब 10 फीसदी है। 2014 के चुनाव के बाद से बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े हैं।