logo-image

मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट से 25 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल

मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए।

Updated on: 04 Jun 2018, 12:27 PM

ग्वाटेमाला सिटी:

मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी विस्फोट से 25 लोगों के मरने की खबर है जबकि 300 से अधिक लोग घायल हैं। इस ज्वालामुखी विस्फोट से लगभग 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

'सीएनएन' ने नेशनल कॉर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन (कॉनरेड) के हवाले से बताया कि ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हुआ और इसमें से लाल गर्म लावा निकला और आसमान में धुएं के काले मोटे बादल छा गए।

इस क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया गया है और चिमाल्टेनेंगो, सेकाटेपेकेज, इस्कुइंतला कस्बों के लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

कॉनरेड के निदेशक सर्गियो कबाना ने रविवार रात कहा कि करीब 3,100 लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है जबकि रात में तलाशी एवं बचाव अभियान जारी रहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 15 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें 12 बच्चे शामिल हैं। कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

यह ज्वालामुखी मध्य अमेरिका का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है, जो एंटिगा के पास स्थित है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस स्थिति को देखकर नारंगी रंग का अलर्ट जारी किया गया है।

और पढ़ें: ट्यूनीशिया में नौका पलटी, 48 लोगों की मौत, 67 को बचाया गया