logo-image

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन

USA के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन

Updated on: 25 Apr 2019, 03:54 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में अब तक 21 से ज्यादा नाम जुड़ चुके हैं. अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. इससे पहले 40 साल के मोल्टन का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए आया था.

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले ही 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि, मैं समझता हूं कि मैं देश का राष्ट्रपति बनने के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हूं. देश आज जिन परेशानियों का सामना कर रहा है, उन पर मैंने अपनी पूरी जिंदगी काम किया है, जिसमें मध्यम वर्ग की दुर्दशा और विदेश नीति जैसे विषय शामिल हैं. बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार में बाइडेन उपराष्ट्रपति रह चुके हैं.