logo-image

फोर्ब्स रैंकिंग 2018 : दुनिया की सबसे ताकतवर हस्ती बने शी जिनपिंग, टॉप 10 में शामिल हुए मोदी

पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सूची में पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे हैं वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Updated on: 09 May 2018, 12:33 PM

highlights

  • फोर्ब्स ने दुनिया के 10 सर्वाधिक प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी कर दी है
  • इस सूची में पहले नंबर पर शी जिनपिंग हैं वहीं नौवें पायदान पर मोदी को जगह मिली है

नई दिल्ली:

फोर्ब्स ने दुनिया के 10 सर्वाधिक प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी कर दी है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार इस सूची में पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे हैं, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप दुनिया के कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ते हुए शी जिनपिंग दुनिया की सबसे ताकतवर हस्ती बनने में सफल रहे हैं। वहीं मोदी को 2018 के शीर्ष 10 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में 9वें पायदान पर जगह मिली है।

फोर्ब्स की इस सूची में कुल 75 लोगों की रैंकिंग की गई है।

फोर्ब्स ने कहा, 'धरती पर करीब 7.5 अरब लोग रहते हैं लेकिन इन 75 पुरुष और महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया।'

मोदी इस सूची में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13वीं रैंक), ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14वीं रैंक), चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग (15वीं रैंक) और एपल के सीईओ टिम कुक (24वीं रैंक) से आगे हैं।

वहीं टॉप 5 में तीसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जगह मिली है जबकि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल चौथे पायदान पर काबिज होने में सफल रही हैं।

पांचवें नंबर पर एमेजॉन के चीफ जेफ बेजॉस शामिल हैं।

और पढ़ें: ट्रंप ने किया परमाणु समझौते को तोड़ने का ऐलान, ईरान ने दी चेतावनी