logo-image

प्रतिबंधित आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में मिल रहे बेधड़क पैसे, अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था ने लगाई झाड़

वित्तीय लेन-देन पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ने आतंकवादियों को फंडिंग मुहैया कराए जाने को लेकर फिर से लताड़ लगाई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान पर आतंक को समर्थन देने का आरोप लगा है।

Updated on: 23 Jun 2017, 06:09 PM

highlights

  • प्रतिबंधित आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में मिल रहे बेधड़क पैसे
  • फाइनैंशियल एक्शन टास्क फोर्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली:

वित्तीय लेन-देन पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ने आतंकवादियों को फंडिंग मुहैया कराए जाने को लेकर फिर से लताड़ लगाई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान पर आतंक को समर्थन देने का आरोप लगा है।

फाइनैंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार की लापरवाही की वजह से संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंधित चुनिंदा आतंकी समूहों को लगातार पैसे मिल रहे हैं।

दक्षिण एशिया में आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन दिए जाने के मामले में पाकिस्तान की भूमिक लगातार सामने आती रही है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंक के चुनिंदा ठिकानों पर ड्रोन हमले की योजना बनाए जाने की खबर आई थी। वहीं भारत संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में संयुक्त राष्ट्र में घेरता रहा है।

भारत को चीन की दो टूक, कहा- एनएसजी में नहीं होने देंगे शामिल

इतना ही नहीं आतंक को समर्थन देने के मामले में अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान का गैर नाटो सहयोगी देश का दर्जा घटाए जाने की मांग की है।

संस्था दुनिया भर के बैंकों के लिए नियमन और कायदे को लेकर काम करती है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान सरकार के आतंकियों की फंडिंग के मामले की गहन समीक्षा की है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अभी भी उन आंतकी समूहों को फंड मिल रहा है, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंधित कर रखा है।

'पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार'