logo-image

कोलंबिया: बगोटा शॉपिंग सेंटर में बम विस्फोट, 3 की मौत 9 घायल

धमाका बगोटा के एक शॉपिंग मॉल के रेस्ट हाउस में हुआ। अधिकारियों का कहना है कि जब धमाका हुआ उस वक्त मॉल लोगों से खचाखच भरा हुआ था।

Updated on: 18 Jun 2017, 10:12 AM

highlights

  • बगोटा में शनिवार शाम हुए एक बम धमाके में तीन महिलाओं की मौत 
  • ये धमाका बगोटा के एक शॉपिंग मॉल के रेस्ट हाउस में हुआ
  • बम को दूसरे फ्लोर पर स्थित महिलाओं के शौचालय में रखा गया था

नई दिल्ली:

कोलंबिया की राजधानी बगोटा में शनिवार शाम हुए एक बम धमाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। ये धमाका बगोटा के एक शॉपिंग मॉल के रेस्ट हाउस में हुआ। अधिकारियों का कहना है कि जब धमाका हुआ उस वक्त मॉल लोगों से खचाखच भरा हुआ था।

एंडिनों शॉपिंग सेंटर बगोटा के विशेष क्षेत्रों में से एक माना जाता है। शनिवार शाम 5 बजे हुए इस बम धमाके के बाद पूरे मॉल को ख़ाली करा लिया गया। जब बम धमाका हुआ उस वक्त मॉल में लोगों की भीड़ फादर्स डे के लिए शॉपिंग कर रही थी। बता दें कि रविवार को पूरे विश्व में फादर्स डे मनाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बम को दूसरे फ्लोर पर स्थित महिलाओं के शौचालय में रखा गया था। बगोटा के मेयर एनरिक पेनालोसा ने इस घटना की निंदा की है और घायलों के प्रति दुख जताया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें- पुणे: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत, दो घायल

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: हेरात में मस्जिद के पास बम-धमाका, 7 लोगों की मौत