logo-image

म्यांमार के गोदाम में हुआ भीषण विस्फोट, 16 मरे, 48 घायल

शान राज्य के मोंगमाओ कस्बे में स्थित वा स्वशासित प्रभाग या विशेष क्षेत्र-2 के एक गोदाम में शनिवार की शाम विस्फोट हो गया.

Updated on: 25 Mar 2019, 12:12 PM

यांगून:

म्यांमार (Myanmar) के शान राज्य स्थित एक सैन्य गोदाम में विस्फोट हो जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और अन्य 48 लोग घायल हो गए. एक अधिकारी से यह जानकारी के मुताबिक युनाइटेड वा स्टेट आर्मी (UWSA) के विदेश संपर्क अधिकारी न्यी रांग ने लाशियो में कहा बताया कि शान राज्य के मोंगमाओ कस्बे में स्थित वा स्वशासित प्रभाग या विशेष क्षेत्र-2 के एक गोदाम में शनिवार की शाम विस्फोट हो गया.

यह भी पढ़ें: हिंदू लड़कियों के अपहरण के मामले में सुषमा स्वराज ने लिया ये बड़ा एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां इतने लोग घायल हैं कि उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना हमें मुश्किल हो रहा है. उपचार के लिए हमने उन्हें पड़ोसी चीन के अस्पताल में भेजा है. जिस गोदाम में विस्फोट हुआ, उसमें गैस सिलिंडरों व विस्फोटकों सहित निर्माण सामग्री रखी गई थी. घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है.