logo-image

अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 12 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान (Afghanistan) के तगब जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

Updated on: 22 Jun 2019, 03:08 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के तगब जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 आतंकवादी मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ेंः Budget 2019: बजट से पहले PM नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों से करेंगे आर्थिक हालात पर चर्चा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल शकीक शूराष ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने गुरुवार रात को तगब जिले के शापिगली और नावा इलाकों में हमला शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की. दोनों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर तक चली.

यह भी पढ़ेंः Film Kabir Review: दर्शकों को खूब भा रही है प्यार में तबाह हुए शाहिद की कहनी, देखें वीडियो

मारे गए अपने साथियों के 12 शवों को छोड़कर आतंकवादी भाग खड़े हुए. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, वहीं 5 आतंकवादी और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. अधिकारी ने आगे कहा, आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान जारी है.