logo-image

ट्रंप के आवास वाइट हाउस में संदिग्ध सामान मिलने के बाद मचा हड़कंप

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास वाइट हाउस में संदिग्ध सामान मिलने से वहां सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया।

Updated on: 23 Aug 2017, 06:30 AM

highlights

  • ट्रंप के आवास वाइट हाउस में संदिग्ध सामान मिलने के बाद मचा हड़कंप
  • सुरक्षाकर्मियों ने हटाया संदिग्ध सामान, चांज शुरू

नई दिल्ली:

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास वाइट हाउस में संदिग्ध सामान मिलने से वहां सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया।

मंगलवार को संदिग्ध सामान मिलने के बाद सबसे पहले राष्ट्रपति भवन को बंद कर दिया गया। सुरक्षाकर्मी तुरंत उस संदिग्ध सामान को वाइट हाउस से दूर लेकर चले गए।

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी के मुताबिक वाइट हाउस परिसर के उत्तरी बाड़ से लावारिश संदिग्ध सामान बरामद हुआ था जिसके बाद आवास के कुछ हिस्सों को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया था।

हालांकि कि जो संदिग्ध सामान मिल वो क्या था इस बारे में अधिकारियों ने कोई खुलासा नहीं किया। अधिकारी ने कहा, 'जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा आखिर वो संदिग्ध सामान क्या था।' वाइट हाउस से मिले उस संदिग्ध सामान की जांच अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और पुलिस कर रही है।