logo-image

ईरान के राष्ट्रपति रुहानी से मिलने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से किसी भी समय बिना पूर्वशर्त मिलने की पेशकश की।

Updated on: 31 Jul 2018, 10:24 AM

वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से किसी भी समय बिना पूर्वशर्त मिलने की पेशकश की।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोन्टे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यदि वे मिलना चाहते हैं तो हम मिलेंगे। हम किसी से भी मुलाकात करूंगा क्योंकि मैं बातचीत में विश्वास करता हूं।'

ट्रंप ने कहा कि ईरान के साथ बातचीत के लिए कोई पूर्वशर्त नहीं है।

मई में ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर होने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए थे।

हालांकि, इस समझौते पर अन्य साझेदारों रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समझौते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के चुनाव प्रचार का खर्च बीफ निर्यातकों ने दिया: दिग्विजय