logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से किया बर्खास्त, माइक पोम्पिओ को किया नियुक्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रेक्स टिलरसन को अमेरिका के विदेश मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। ट्रंप ने टिलरसन की जगह माइक पोम्पिओ को विदेश मंत्री बनाया गया है।

Updated on: 13 Mar 2018, 07:57 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से बर्खास्त कर उनकी जगह सीआईए के निदेशक माइक पोम्पिओ को नियुक्त कर दिया है। मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'माइक पोम्पिओ अमेरिका के नए विदेश मंत्री होंगे। मुझे विश्वास है कि वह अच्छा कार्य करेंगे।'

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने टिलरसन को पद से हटाए जाने का कारण नहीं बताया है। हालांकि टिलरसन अभी अपने पद पर कार्य करते रहना चाहते थे।

ट्रंप ने लिखा, 'रेक्स टिलरसन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद।'

उन्होंने आगे लिखा,'गिना हसपेल सीआईए की नई निदेशक होंगी और इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला भी होंगी। सभी को बधाई।'

गौरतलब है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें कि रेक्स टिलरसन दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक एक्सॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। जब डोनाल्ड ट्रंप नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बने थे तब टिलरसन को देश का विदेश मंत्री बनाया गया था।

और पढ़ेंः नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ बांग्लादेशी विमान, 49 लोगों की मौत