logo-image

चीन पाकिस्तान के दो रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को जून में करेगा लॉन्च

चीन जून में पाकिस्तान के लिए दो रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। चीन अकादमी ऑफ़ लॉन्च वेहिकल टेक्नोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी।

Updated on: 04 Apr 2018, 10:17 AM

बीजिंग:

चीन जून में पाकिस्तान के लिए दो रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। चीन अकादमी ऑफ़ लॉन्च वेहिकल टेक्नोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी। यह 1990 में मोटोरोला के इरिडियम उपग्रहों को कक्षा में लॉन्ग मार्च -2 सी रॉकेट के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक प्रक्षेपण होगा।

सिन्हुआ के समाचार एजेंसी ने बताया है कि कोलवर्टे का हवाला देते हुए रॉकेट इस साल सितंबर में चीन-फ्रांस समुद्री उपग्रह सैटेलाइट को स्थानांतरित कर देगा।

यह उपग्रह महासागर की हवा और तरंगों की निगरानी करेगा। चीन ने 2011 में पाकिस्तान के संचार उपग्रह PAKSAT-1R को लॉन्च किया था।

पाकिस्तान और चीन ने 2016 में 50 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजनाओं के विकास की निगरानी के लिए एक विशेष रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे

और पढ़ें: RBI ने किया होता ऑडिट तो नहीं होता PNB फर्ज़ीवाड़ा: CVC