logo-image

डोकलाम में संप्रुभता के अधिकार के तहत पीएलए के सैनिक लगा रहे हैं गश्त: चीन

चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के साथ डोकलाम पर विवाद को खत्म हुए एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है।

Updated on: 07 Oct 2017, 07:38 AM

highlights

  • डोकलाम पर विवाद 28 अगस्त को हुआ था खत्म
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की सेना अब भी विवादित क्षेत्र के बेहद करीब मौजूद
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- फिलहाल कोई गतिरोध नहीं

नई दिल्ली:

चीन ने डोकलाम क्षेत्र में अपने टुकड़ियों की मौजूदगी का बचाव करते हुए कहा है कि उसके सैनिक संप्रभुता के अधिकार के तहत इस क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं।

चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के साथ डोकलाम पर विवाद को खत्म हुए एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री ने डोकलाम क्षेत्र में लगातार चीनी सैनिकों (पीएलए) की मौजूदगी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा- 'डोंगलांग (डोकलाम) क्षेत्र हमेशा से चीन से जुड़ा रहा है।'

चीन के मुताबिक, 'कोई झगड़ा नहीं है। चीनी सैनिक एतिहासिक सीमा और संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अधिकार के तहत अपना काम कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: डोकलाम में कोई गतिरोध नहीं, बनी हुई है पहले जैसी स्थिति: विदेश मंत्रालय

बता दें कि 16 जून से 28 अगस्त तक इस क्षेत्र को लेकर भारत और चीन के बीच काफी तनातनी रही थी। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ था जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क बनाने का फैसला किया जिस पर भूटान भी दावा जताता रहा है।

हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद खत्म होने के बावजूद चीन बाज नहीं आ रहा है और अपने सेना की मौजूदगी को बढ़ा रहा है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि डोकलाम में भारत और चीन के बीच कोई गतिरोध नहीं है और 28 अगस्त के बाद की यथास्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: डोकलाम पर अपने वादे से मुकरने लगा चीन, पीछे नहीं हट रहे चीनी सैनिक