logo-image

अफगानिस्तान: नए साल के जश्न के दौरान काबुल में दोहरा बम धमाका, 25 की मौत

काबुल के शिया दरगाह की तरह जाने वाले रास्ते पर यह धमाका हुआ है। यह धमाका तब हुआ जब अफगानी नए साल का जश्न मना रहे थे।

Updated on: 21 Mar 2018, 02:37 PM

काबुल:

अफगानिस्तान के काबुल में हुए धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस धमाके में 18 लोगों के घायल होने की खबर है।

खबरों के मुताबिक काबुल के शिया दरगाह की तरफ जाने वाले रास्ते पर यह धमाका हुआ है। यह धमाका तब हुआ, जब अफगानी नए साल का जश्न मना रहे थे।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें इतने लोगों की जान गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी कहा गया है कि विस्फोट से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। मरने वालों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

ये भी पढ़ें: SC ने दिए जेपी ग्रुप को 200 करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश