logo-image

नोटबंदी के फैसले की तारीफ किए जाने के बाद बिल गेट्स ने कहा कि अब इस मसले पर उनकी कोई राय नहीं है

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की तारीफ किए जाने को लेकर यू-टर्न ले लिया है

Updated on: 19 Nov 2016, 01:52 PM

highlights

  • नोटबंदी के फैसले की तारीफ किए जाने को लेकर बिल गेट्स ने यू-टर्न ले लिया है
  • माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने कहा कि नोटबंदी पर अब उनकी कोई राय नहीं है

New Delhi:

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की तारीफ किए जाने को लेकर यू-टर्न ले लिया है। एक अंग्रेजी अखबार के सवालों के जवाब में बिल गेट्स ने कहा कि नोटबंदी को लेकर उनकी कोई राय नहीं है।

गुरुवार को गेट्स ने प्रधानमंत्री के 8 नवंबर के फैसले को साहसिक कदम करार दिया था। हालांकि अब उन्होंने कहा है कि सरकार के नोटबंदी के फैसले पर उनकी कोई राय नहीं है।

हालांकि अब उन्होंने नोटबंदी पर किसी तरह की राय होने से इनकार किया है। बुधवार को नीति आयोग के कार्यक्रम में गेट्स ने कहा था नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।

प्रधानमंत्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया था। नोटबंदी के 11वें दिन भी आम लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।