logo-image

बांग्लादेश : ढाका में लगी भीषण आग में 69 लोगों की मौत, कई घायल

यह आग ढाका के चौक बाजार इलाके में लगी है, इस अपार्टमेंट का इस्तेमाल केमिकल का सामान रखने के लिए भी किया जाता था.

Updated on: 21 Feb 2019, 12:44 PM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में एक इमारत में आग लग जाने की घटना में 69 लोगों की मौत हो गई है. दमकल सेवा के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के एक अधिकारी महफूज रिवान के हवाले से कहा, 'हमने अब तक 69 लोगों के शव बरामद किए हैं.' मीड़िया के अनुसार यह आग ढाका के चौक बाजार इलाके में लगी है, इस अपार्टमेंट का इस्तेमाल केमिकल का सामान रखने के लिए भी किया जाता था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने जयपुर में पाकिस्तानी कैदी की हत्या पर भारत से मांगा जवाब

बिल्डिंग में केमिकल आदि रखे होने की वजह से आग लगातार बढ़ती गई और दर्जनों लोग बिल्डिंग में फंस गए. बांग्लादेश फायर सर्विस चीफ अली अहमद का कहना है कि 'मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, तलाश अभी जारी है.' अहमद ने आगे कहा, 'जब आग लगी तब यहां पर काफी ट्रैफिक जाम था.

यह भी पढ़ें- Brexit: ब्रेक्जिट को लेकर तीन सांसदों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे की पार्टी से इस्तीफा दिया

आग तेजी से फैली जिससे लोग बचकर निकल नहीं पाए.' ये एक ऐसी जगह है जहां की गलियां संकरी हैं और इमारतें भी पास-पास ही हैं. लोगों का कहना है कि पास के समुदाय भवन से शादी से लौट रहे कुछ लोग भी आग में फंस गए और घायल हो गए.