नई दिल्ली:
रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह सीरिया में अपने सैन्यअड्डे के पास आतंकवादियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और उन्हें अतंकवादी हमले करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के बयान के अनुसार, सीरियाई सरकार के सैनिकों को दो आतंकवादियों की हत्या के बाद यह जानकारी मिली और इससे पहले उन्होंने ऐतिहासिक शहर पल्मायरा में दो अन्य आतंकवादियों को पकड़ा।
पकड़े गए आतंकवादियों ने बताया कि वे 'द लॉयन्स ऑफ द ईस्ट आर्मी' से जुड़े हुए हैं, जो अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के अल-तन्फ सैन्य आधार के करीब 500 लोगों की संख्या में हैं।
इसे भी पढ़ेंः सीरिया के सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार विस्फोट
पकड़े गए एक शख्स ने कहा कि उन्हें अमेरिकी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था और अमेरिकी सैन्यअड्डे से हथियार और गोला बारूद दिया गया था।
मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादियों का कार्य पल्मायरा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देना था और अगले सप्ताह लगभग 300 आतंकवादियों को शहर पर कब्जा करने में सक्षम बनाना था।
RELATED TAG: Attacks In Palmyra, America, Russia,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें