नई दिल्ली:
इंडोनेशिया में रविवार को चर्च पर हुए आत्मघाती हमले में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं।
खबर के मुताबिक, इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबया में एक आत्मघाती हमले समेत एक बम ब्लास्ट भी हुआ है।
इंडोनेशिया पुलिस के मुताबिक, शहर में तीन अलग-अलग चर्चों पर बम ब्लास्ट हुआ है।
ये सभी आत्मघाती ब्लास्ट 10 मिनट के अंतराल पर हुए। पहला बम ब्लास्ट सुबह के 7.30 बजे हुआ।
पुलिस ने अभी तक संता मारिया कैथोलिक चर्च पर हुए हमले की जानकारी दी है और बताया कि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
पुलिस ने कहा, 'एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हमले में दो पुलिसकर्मी समेत कुछ नागरिक भी घायल हुए है।'
और पढ़ेंः पैरिस में हुआ नाइफ अटैक, 1 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी
RELATED TAG: Indonesia, Church Attack, Indonesia Church Attack, News In Hindi,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें