logo-image

रेप के बढ़ते आंकड़ों पर नेपाल सरकार का फैसला, अश्लील कंटेंट पर लगेगी रोक

नेपाल में रेप की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पोर्नोग्राफिक समाग्री के प्रसार पर रोक लगाने का फैसला किया है.

Updated on: 22 Sep 2018, 08:16 AM

नई दिल्ली:

नेपाल में रेप की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इंटरनेट पर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने का कदम उठाया है. सूचना एवं संचार मंत्रालय ने बलात्कार के लिए अश्लील सामग्री का हवाला देते हुए एक रिलीज़ जारी की. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आपराधिक संहिता 2071 आर्टिकल 121 और अन्य प्रचलित कानून यौन अश्लील सामग्री के प्रसार को प्रतिबंधित करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी सामग्री तक पहुंच को रोकने के लिए, नेपाल में ऐसी वेबसाईट को हटाना जरूरी है.

पिछले महीने नेपाल में नाबालिग लड़की से रेप के बाद सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरे थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. एक स्कूली लड़की जुलाई में लापता हो गई थी और अगले दिन उसका शव गन्ने के खेत में मिला था. पिछले कुछ हफ्तों में नेपाल में दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.