logo-image

सोमालिया के मोगादिशू में होटल दयाह के बाहर कार बम धमाका, हमलावर समेत 28 की मौत

पुलिस अधिकारी की माने तो हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक कार को होटल के मेन गेट से टकरा दी जिसके बाद धमाका हुआ।

Updated on: 25 Jan 2017, 08:05 PM

highlights

  • सोमालिया के मोगादिशू में आतंकी हमला सात की मौत
  • हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन शबाब ने ली

नई दिल्ली:

सोमालिया के मोगादिशू में एक होटल दयाह के बाहर दो कार बम धमाका हुआ। इस धमाके में एक बंदूकधारी समेत 28 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है।

घटना के बाद आतंकी संगठन अल-शबाब ने एक बयान जारी करके कहा, 'मुजाहिदीन लड़ाकों ने एक होटल पर हमला किया और विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट करके अंदर घुस गए।'

पुलिस अधिकारी की माने तो हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक कार को होटल के मेन गेट से टकरा दी जिसके बाद धमाका हुआ। अधिकारी ने कहा कि जैसे ही घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया दूसरा धमाका हो गया।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी पर हमले की योजना बना रहा है अल क़ायदा, तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी की माने तो इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। दूसरे धमाके में चार पत्रकार भी घायल हो गए हैं। इस घटना में दो बंदूकधारियों भी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।

इसे भी पढे़ंः बगदाद में हमलावर ने खुद को कार समेत उड़ाया, ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत