logo-image

अफगानिस्तान : मुठभेड़ में 30 आतंकी ढेर, 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए

महमूद हकमल ने बताया कि तालिबान आतंकियों के एक समूह ने बुरका जिले पर कब्जे करने के लिए तड़के एक बजे किया हमला

Updated on: 03 May 2019, 10:19 PM

पुल-ए-खुमरी (अफगानि:

अफगानिस्तान में बघलान प्रांत के बुरका जिले में शुक्रवार को तालिबान द्वारा किए गए हमले पर जवाबी कार्रवाई में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता महमूद हकमल ने कहा कि तालिबान आतंकियों के एक समूह ने बुरका जिले पर कब्जे के लिए स्थानीय समयानुसार तड़के एक बजे हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 30 आतंकी घटनास्थल पर मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.

यह भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान फानी का पश्चिम बंगाल में कहर, 22 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

प्रांतीय परिषद के एक सदस्य, बिस्मिल्लाह अतश ने कहा कि संघर्ष में सात सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए.