logo-image

कोलकाता के कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को एक रबड़ कारखाने में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Updated on: 24 Nov 2017, 03:46 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को एक रबड़ कारखाने में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

अग्निशमन अधिकारी ने बताया, 'पूर्वी मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास चौबागा क्षेत्र स्थित फुटवियर बनाने वाले कारखाने में सुबह लगभग 9. 41 बजे आग लगी।'

उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है। वह एक घंटे से अधिक समय से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: चिड़ियाघर के सफेद बाघ 'आर्यन' की मौत, लंबे समय से चल रहा था बीमार

अधिकारी ने बताया, 'आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार आग अपशिष्ट पदार्थों में लगी। कारखाने में ज्वलनशील पदार्थों का भंडार हो सकता है।'

अधिकारी ने कहा, 'आग लगने के बाद क्षेत्र में धुआं फैल गया है। हम आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'

 और पढ़ें: राजस्थान- किले पर लटका मिला युवक का शव, दीवार पर लिखा था- 'पद्मावती विरोध'