logo-image

अब TMC कार्यकर्ता फोन पर हेलो की जगह बोलेंगे जय बांग्ला, जय हिंद

टीएमसी की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं को बकायदा नोटिस जारी कर इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा गया है

Updated on: 01 Jun 2019, 03:41 PM

नई दिल्ली:

TMC ने अपने कार्यकर्ताओं को एक नया फरमान जारी किया है. इसमें कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि अब से फोन उठाने पर उन्हें पहले जय बांग्ला, जय हिंद बोलना पड़ेगा.पार्टी की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं को बकायदा नोटिस जारी कर इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अबसे कोई भी TMC कार्यकर्ता फोन उठाएगा तो हेलो की जगह उसे जय बांग्ला, जय हिंद बोलना पड़ेगा, उसके बाद ही आगे की बात होगी.

ममता बनर्जी का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें, TMC का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ममता बनर्जी के काफिले के सामने कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे, जिससे ममता बनर्जी काफी नाराज हो गईं थी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई. जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी का काफिला 24 परगना पहुंचा तो बीजेपी समर्थकों ने उन्हें देख कर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसे देख ममता बनर्जी भड़ उठीं थी. इस घटना के बाद ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्स नहीं करेंगी.