logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मई में 3 चरणों में होंगे संपन्न

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव मई के प्रथम सप्ताह में तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

Updated on: 31 Mar 2018, 09:32 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव मई के प्रथम सप्ताह में तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस बात की घोषणा की।

राज्य चुनाव आयुक्त ए.के.सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'पंचायत चुनाव एक, तीन और पांच मई को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। मतगणना आठ मई को की जाएगी।'

उन्होंने कहा, '20 जिलों में कुल 58,467 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जहां 5.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।'

सिंह ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए नामांकन आमंत्रण का नोटिस दो अप्रैल को जारी किया जाएगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल होगी।

राज्य की विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव आयोजित कराने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग के सवान पर हालांकि उन्होंने चुप्पी साध ली। 

इसे भी पढ़ें: चीन सीमा पर भारत ने सैनिकों की संख्या और गश्त बढ़ाई