logo-image

ममता बनर्जी ने इंटरनेट के दुरूपयोग को लेकर आवाज उठाई

विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस के मौके पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

Updated on: 17 May 2018, 11:13 PM

कोलकाता:

विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस के मौके पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'हमें दूसरे को बदनाम करने या फर्जी खबर फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: बंगाल पंचायत चुनाव: ममता का जलवा कायम, BJP दूसरी बड़ी पार्टी

ममता बनर्जी का ट्वीट विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस 2018 के विषय को प्रदर्शित करता है, जिसका विषय 'सभी के लिए आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस के सकारात्मक इस्तेमाल के लिए सक्षम करना' है।

विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है, जिसे पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के निर्माण की सालगिरह के मौके पर मनाते हैं।

इसका उद्देश्य इंटरनेट और दूसरे सूचना व संचार प्रौद्योगिकियों (आईसीटी) के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

ये भी पढ़ें: सोची में मोदी और पुतिन की बैठक में नहीं होगा कोई एजेंडा