logo-image

तीसरे दिन कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार और कुणाल घोष से एक साथ पूछताछ होगी

माना जा रहा है कि आज सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार और कुणाल घोष को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

Updated on: 11 Feb 2019, 11:40 AM

नई दिल्ली:

कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष शिलांग में सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए हैं. सारधा चिट फंड घोटाले में सीबीआई दोनों से तीसरे दिन सोमवार को भी पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि आज सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार और कुणाल घोष को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.  कुणाल घोष को घोटाले में नवंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था और 2016 में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी थी. सीबीआई ने "महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रोक लेने और उनके साथ छेड़छाड़ करने" के संबंध में कुमार से शनिवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी.


सर्वोच्च न्यायालय ने पांच फरवरी को CBI VS Mamata विवाद की सुनवाई करते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार शिलांग में सीबीआई जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था. उनके साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारी -अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जावेद शमीम, एसटीएफ प्रमुख मुरलीधर शर्मा और सीआईडी प्रमुख प्रवीण कुमार त्रिपाठी हैं. मेघालय पुलिस कुमार को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर रही है, जबकि ओकलैंड स्थित सीबीआई कार्यालय मेघालय पुलिस विशेष बल 10 की तैनाती के साथ एक किले में तब्दील हो गया है.