logo-image

कोलकाता मेट्रो से निकला धुआं, मेट्रो सेवा को 20 मिनट के लिए रोका गया

घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

Updated on: 31 Jan 2019, 02:46 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता मेट्रो से गुरुवार सुबह धुआं निकलने के बाद मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से बाधित हो गई. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोलकाता मेट्रो की सीपीआरओ इंद्राणी बनर्जी ने कहा, "टॉलीगंज जाने वाली एक नॉन-एसी मेट्रो ट्रेन पूर्वाह्न् करीब 10.50 बजे जब दमदम स्टेशन से जाने वाली थी, उसके तीसरे कंपार्टमेंट से धुआं निकलते देखा गया.".

यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह करने वाले बेटे और बहू ने मां के सामने ही ट्रेन से छलांग लगाकर की आत्महत्या

उन्होंने कहा, "ट्रेन को आपातकाल प्रोटोकोल का इस्तेमाल कर दमदम स्टेशन पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया." उन्होंने कहा कि घटना के बाद मेट्रो सेवा को 20-25 मिनट के लिए रोक दिया गया. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या रखरखाव में कमी की वजह से यह घटना हुई, इस पर उन्होंने कहा कि आग लगने की वजहों की जांच की जाएगी. बनर्जी ने कहा, "हम समस्या की तकनीकी जांच करेंगे. सेवा पूर्वाह्न् 11.15 बजे बहाल हो सकी."