logo-image

Video : देखें इस शख्‍स के पास गिरी बिजली और छूट गया छाता, लेकिन..

अगर आसमान में बादल गरज रहे हों और बिजली कड़क रही हो. साथ ही बारिश भी हो रही हो तो बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बिजली गिरने की आशंका रहती है.

नई दिल्‍ली:

अमेरिका के साउथ कैरोलीना के रोमुलस मैकनील ने फेसबुक पर खुद का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश में छाता लिए वो चल रहे हैं. उनके पास ही बिजली गिरी और छाता छूट गया. वीडियो में बिजली की चमक साफ दिख रही. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढ़ेंःक्षुद्रग्रह पृथ्वी को अंततः मार देगा और हमारे पास अभी तक इससे बचने का कोई उपाय नहीं है: एलोन मस्क

अक्‍सर कहा जाता है कि अगर आसमान में बादल गरज रहे हों और बिजली कड़क रही हो. साथ ही बारिश भी हो रही हो तो बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बिजली गिरने की आशंका रहती है. लेकिन स्कूल में बतौर काउंसलर रोमुलुस मैकनील बारिश के दौरान छाता लेकर जा रहे थे.

उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. वो जैसे ही आग बढ़े तो अचानक उन पर बिजली गिरी. छाते पर टकराई और वो हैरान रह गए. उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. घटना के बाद उन्होंने छाता उठाया और भाग निकले. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके वीडियो के 2 लाख से ज्यादा व्‍यूज हो चुके हैं.