logo-image

Viral: आखिर क्यों जरूरी है CAA, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ने समझाया पूरा मतलब!

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि CAA और NRC का विरोध करने वालों से कई गुना इसका समर्थन करने वाले लोग भी मौजूद हैं.

Updated on: 31 Jan 2020, 04:51 PM

नई दिल्ली:

देशभर में CAA और NRC के विरोध के बाद अब विदेशों में भी इसकी झलक दिख रही है. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि CAA और NRC का विरोध करने वालों से कई गुना इसका समर्थन करने वाले लोग भी मौजूद हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे एक सांप का उदाहरण देकर प्रवासियों के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने शेयर की बेटी की खूबसूरत तस्वीर, कैप्शन में लिखा ये प्यारा मैसेज

CAA और NRC के समर्थकों ने वीडियो शेयर करने के साथ कहा है, ''सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति भी पूरे संसार को संदेश दे रहा है, हम भारत वासियों को कब समझ आयेगा.'' डोनाल्ड ट्रंप ने सांप का उदाहरण देते हुए प्रवासियों के लिए कहा, ''एक बार एक महिला को रास्ते में एक दबा-कुचला हुआ सांप दिखाई दिया. महिला को सांप के हालात देखकर दया आ गई और वह उसे उठाकर अपने घर ले आई. महिला ने सांप की खूब देखभाल की और उसे ठीक करने के लिए जबरदस्त मेहनत भी की. कई दिनों की लगातार देखभाल के बाद सांप आखिरकार पूरी तरह से ठीक हो गया. सांप को पूरी तरह से ठीक हुआ देख महिला खुश हो गई और उसे जैसे ही चूमने के लिए नजदीक लेकर आई, वैसे ही सांप ने महिला को डस लिया. महिला को डसने के बाद सांप ने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि महिला उसे खुद अपने घर में लेकर आई थी. सांप ने अंत में महिला से कहा कि वह एक 'सांप' है.'' सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.