logo-image

चुनाव हारने के बाद फूट-फूटकर रोईं सोनाली फोगाट, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हरियाणा चुनाव में सोनाली फोगाट को 27.78 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले हैं.

Updated on: 25 Oct 2019, 03:12 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों में आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और टिक डॉक स्टार सोनाली फोगाट हार गई है. उन्हें कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नौई ने हराया. सोनाली फोगाट की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो चुनाव से पुराना है लेकिन लोग इसे ये कहते हुए शेयर कर रहे हैं कि चुनवों में हारने के बाद सोनाली फोगाट फूट-फूट कर रो रही हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों से पैसे वसूले जा रहे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान

बता दें, हरियाणा चुनाव में सोनाली फोगाट को 27.78 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले हैं.

सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी फेमस है. उनके एक लाख से ज्यादा फोलोअर्स है. उनकी पॉप्यूलारिटी को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन इन चुनावों में वो बुरी तरह हार गई हैं जिसके बाद अब लोग उन्ही की वीडियो से उनका दर्द बयां कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) भी सरकार बनाने के लिए मारेगी हाथ-पांव

देखें लोगों के मजेदार ट्वीट्स