मुंबई:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गोविंदा के गाने पर डांस कर रहा है। उनके डांस स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि आप बार-बार यह वीडियो देखेंगे।
यह वीडियो किसी फंक्शन का है। जिसमें स्टेज पर एक शख्स, महिला के साथ डांस करना शुरू करता है। वह गोविंदा की मूवी 'खुदगर्ज' के गाने 'मैं से मीना से ना सकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' थिरकते नजर आ रहे हैं। उनका गोविंदा स्टाइल में डांस देख आप भी 'वाह' कह उठेंगे।
अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि यह वीडियो कब और कहां का है।
Best wedding performance selected by UNESCO pic.twitter.com/XPmLbmRKld
— Gautam Trivedi (@KaptanHindustan) May 30, 2018
ये भी पढ़ें: मैच जीतने के बाद धोनी ने बेटी के साथ मैदान में की मस्ती, देखें VIDEO
RELATED TAG: Govinda Style Dance,
Live Scores & Results