logo-image

VIDEO: चीन में महज 10 सेकेंड में ढह गई 12 मंजिल की 19 इमारतें

चीन ने इस इलाके में इमारतों को ध्वस्त करने के लिए तीसरी बार यह तरीका अपनाया गया है।

Updated on: 24 Jan 2017, 07:51 PM

चीन:

चीन की हवा से बात करती ट्रेनें और आसमान छूती इमारतें पूरी दुनिया में मशहूर हैं। चीन अक्सर अपनी टेक्नोलॉजी की वजह से सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन एक बार फिर चीन वीडियो के कारण चर्चा में है।

दरअसल, सेंट्रल चाइना के हैंकोऊ में कंस्ट्रक्शन की वजह से एक जगह पर करीब 19 इमारतों को एक साथ गिराया गया। यह इमारतें 12 मंजिला थी और इनकी जगह पर नई बिल्डिंग्स का निर्माण होना है।

चीन ने इन इमारतों को गिराने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला। इन इमारतों को गिराने के लिए 5 टन से ज्यादा मात्रा में विस्फोट किया गया। इन विस्फोटकों को करीब 1 लाख 20 हजार लोकेशन पर सेट किया गया। इसके बाद धमाका हुआ और महज 10 सेकेंड में इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

चीन के स्थानीय अखबार हुबेई डेली के मुताबिक, इस इलाके में इमारतों को ध्वस्त करने के लिए तीसरी बार यह तरीका अपनाया गया है।

ये भी पढ़ें: अजब चीन की गजब सजा, चावल चुराने के आरोप में चूहे को बांधकर लटकाया, फोटो वायरल