logo-image

मुबंई: भारी बारिश में ड्यूटी निभाता रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Updated on: 07 Jun 2018, 10:52 PM

मुंबई:

'सपनों की नगरी' कही जाने वाली मुबंई में प्री-मॉनसून ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश ने लोगों की रफ्तार थाम दी है। इस बीच एक ट्रैफिक पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वह तेज बारिश की परवाह किए बगैर करीब ढाई घंटे तक अपनी ड्यूटी निभाता रहा। वह बिना किसी रेनकोट या छाते के ट्रैफिक कंट्रोल करता रहा, ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बारिश ने थामी मुंबई की रफ़्तार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम नंदकुमार इंगले है, जिनकी उम्र 47 साल है। वह बीते सोमवार को अकुर्ली रोड पर ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच रात करीब 8 बजे तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। सड़क पर रखे बैरिकेड्स हवा के कारण उड़ने लगे, लेकिन नंदकुमार अपना फर्ज निभाते रहे।

यहां देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें: डांसिंग अंकल ने गोविंदा और सलमान खान को दिया चैलेंज