logo-image
Live

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, अब होगी फ्री होम डिलीवरी

चीन की एक शराब कंपनी जिआंगजिआओबाई ने 1 लाख 11 हजार 171 रुपये में उम्र भर शराब देने का ऑफर दिया है।

Updated on: 11 Nov 2017, 11:51 PM

highlights

  • अलीबाबा कंपनी के Tmall प्लेटफॉर्म पर उम्र भर मिलेगी शराब
  • कंपनी ने शॉपिंग फेस्टिवल (सिंगल्स डे) के मौके पर इस ऑफर का ऐलान किया 
  • सिंगल डे के नाम से अलीबाबा ने 2009 में शॉपिंग डे की शुरुआत की थी

नई दिल्ली:

चीन की एक शराब कंपनी जिआंगजिआओबाई ने 1 लाख 11 हजार 171 रुपये में उम्र भर शराब पिलाने का ऑफर दिया है। 11 नवंबर को सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल (सिंगल्स डे) के मौके पर शराब पीने वालो के लिए इस अनोखे ऑफर का ऐलान किया गया।

ये ऑफर अलीबाबा कंपनी के Tmall प्लेटफॉर्म पर दिया जायेगा। इस ऑफर में यह बात भी कही गई है कि अगर पांच साल के अंदर कस्टमर की मौत हो जाती है तो उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को उम्र भर शराब मिलती रहेगी।

यह ऑफर सिर्फ 99 लकी कस्टमर को दिया जाएगा। साथ ही लकी कस्टमर को हर महीने शराब के 12 बॉक्स भेजे जाएंगे और हर बॉक्स में शराब की 12 होगी।

और पढ़ें: करन जौहर बोले- मैं जो हूं उस पर गर्व है, अपनी किताब 'एन अन्सूटेबल ब्वॉय' में सब कह चु​का ​हूं

रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा के डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल कर ग्राहक एक लाख 11 हजार 171 रुपये से कम में ही इस ऑफर को ले सकते हैं।

हालांकि, कई लोग इस ऑफर पर शक करते हैं कि क्या कंपनी सच में जिंदगी भर शराब दे पाएगी।

इस पर कंपनी ने कहा था कि वह ग्राहक को सर्टिफिकेट देगी। अगर कंपनी अगले 30 सालों के दौरान शराब डिलिवर करने में नाकाम रहती है तो पूरा पैसा वापस दिया जाएगा।

सिंगल डे के नाम से अलीबाबा ने 2009 में शॉपिंग डे की शुरुआत की थी। इस मौके पर हर साल लाखों ग्राहक खरीददारी करते हैं।

और पढ़ें: GST दरों में कटौती पर क्रेडिट लेने की होड़, राहुल बोले- 18% के लिए जंग रहेगी जारी