logo-image

West Delhi Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, जिताऊ और वकील से नेता बने प्रत्याशी के बीच लड़ाई

West Delhi: लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, जिताऊ और वकील से नेता बने प्रत्याशी के बीच लड़ाई

Updated on: 23 May 2019, 06:06 AM

नई दिल्ली.:

Results Loksabha Elections 2019 Live Update. पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) संसदीय क्षेत्र निवर्तमान सांसद और लोकप्रिय वकील से राजनेता बने प्रत्याशियों की लड़ाई की गवाह बन रही है. बीजेपी (BJP) ने इस सीट से 2014 के सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को दोबारा टिकट दिया है. प्रवेश ने 2014 लोकसभा चुनाव 2.70 लाख वोटों से जीता था. आप के जनरैल सिंह दूसरे और कांग्रेस के महाबल मिश्रा तीसरी पायदान पर रहे थे. इस बार प्रवेश मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस (Congress) के महाबल मिश्रा (Mahabal Mishra) से है, जो 2009 में इसी सीट पर जीते थे. यहां जाट, सिख और पूर्वांचल के लोगों की बहुतायत है. आप ने यहां दिल्ली को पूर्ण राज्य (Statehood) का नारा देने की हुंकार भरी है. हालांकि कभी इस क्षेत्र में बेहद मजबूत रही कांग्रेस अब सिर्फ नामलेवा ही रह गई है. आप के बलबीर जाखड़ (Balbir Jakhar) तीसरा कोण बनाने की जुगत में लगे रहे हैं. देखते हैं कि अंतिम बाजी किसके हाथ रहती है.


इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के
रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी आगे

दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी रुझानों में आगे.

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. इस बार 16 लाख पोस्टल वोट डाले गए हैं. 

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

समझें मतगणना की शब्दावली

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए है. 23 मई यानी गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार. अगर आपने कभी मतगणना नहीं देखी हो और स्‍ट्रांग रूम, काउंटिंग सेंटर, ऑब्जर्वर, पोस्टल बैलट जैसे शब्‍दों से ज्‍यादा परिचित नहीं हैं तो आइए समझे मतगणना की पूरी प्रक्रिया.