logo-image

General election 2019: आसनसोल सीट से मुन मुन सेन को हरा, बाबुल सुप्रियो ने की जीत हासिल

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट पर 197,637 मतों से जीत हासिल की.

Updated on: 24 May 2019, 12:29 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट पर 197,637 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) उम्मीदवार मुन मुन सेन को  हराया है.  गायन से राजनीति में आए सुप्रियो ने 633,378 वोट हासिल किए, जबकि सेन को 435,741 मत मिले. बता दें कि सुप्रियो ने 2014 में आसनसोल से जीत दर्ज कर सनसनी पैदा कर दी थी, जब बीजेपी ने राज्य में दो सीटें जीती थीं.

गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी की डोला सेन को शिकस्त देकर सांसद चुने गए थे. बाबुल सुप्रियो को कुल 4 लाख 19 हजार 983 वोट हासिल हुए थे. जबकि टीएमसी की डोला सेन को 3 लाख 49 हजार 503 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां 77.76 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें बीजेपी को 36.76 फीसदी और टीएमसी को 30.59 फीसदी वोट मिले थे.