logo-image

Lok Sabha Election 2019 : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के बारे में एक नजर

2009 में समाजवादी पार्टी से गोरखपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी मतों से हराया था

Updated on: 22 Mar 2019, 02:59 PM

नई दिल्ली:

मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी 1971 को हूआ था. उनकी पत्नी का नाम रानी तिवारी है. उनकी एक बेटी भी है. मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रह चुके हैं. वे गायक और फिल्म निर्देशक हैं. मनोज तिवारी 10 साल तक भोजपुरी गायक के रूप में काम किया है. उनकी सबसे पहली 'फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला' थी. 2010 में मनोज तिवारी ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया. उन्होंने 2009 में समाजवादी पार्टी से गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. योगी आदित्यनाथ ने अपने गढ़ में तिवारी को हार का मुंह दिखाया. इसके कुछ सालों बाद मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हो गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए. 2017 में उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला. दिल्ली में 2020 में होने वाले विघानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं फिल्म अभिनेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के बारे में

मनोज तिवारी का राजनीतिक सफर

2009 में समाजवादी पार्टी से गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. योगी आदित्यनाथ ने अपने गढ़ में तिवारी को हार का मुंह दिखाया. इसके कुछ सालों बाद मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हो गए. मनोज तिवारी अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में भी हिस्सा लिया. 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए. 2017 में उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला. दिल्ली में 2020 में होने वाले विघानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं पूर्व सेनाध्यक्ष और विदेश राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार (वीके) सिंह के बारे में

मनोज तिवारी का फिल्मी सफर

मनोज तिवारी 10 साल तक भोजपुरी गायक के रूप में काम किया है. उनकी सबसे पहली 'फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला' थी. इसके बाद उन्होंने दो और फिल्मों 'दारोगा बाबू आई लव यू' और 'बंधन टूटे ना' में अभिनय किया. 2010 में मनोज तिवारी ने 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया. मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी 'कब अइबू अंगनवा हमार' और 'ए भौजी के सिस्टर' नामक फिल्मों में साथ-साथ कार्य कर चुके हैं. 2011 में मनोज और उनकी पत्नी रानी में तलाक हो गया. उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म में 'जिया हो बिहार के लाला' गाना भी गाया.

उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में

ससुरा बड़ा पैसा वाला

दारोगा बाबू आई लव यू

बंधन टूटे ना

कब अइबू अंगनवा हमार

ऐ भऊजी के सिस्टर

औरत खिलौना नहीं

धरती कहे पुकार के