News Nation Logo

Uttar pradesh: बाटी चोखा देने में हुई देरी तो दारोगा ने काटा चालान

Updated : 26 September 2019, 01:25 PM

उत्तर प्रदेश पुलिस 2019 में भी अंग्रेजों की पुलिस की तरह बर्ताव कर रही है. पुलिस अधिकारी भले ही यूपी पुलिस को पब्लिक सर्वेंट या पब्लिक की दोस्त कहें. लेकिन सच्चाई इससे कई बार अलग ही देखने को मिलती है. कई बार वायरल होते हुए वीडियो आ जाते हैं. जिसमें दिखाई देता है कि पुलिस लात घूसों के जरिए जनता से अपनी दोस्ती दिखा रही है. वर्दी के नाम पर किसी भी दुकान से मुफ्त में सामान ले लेना. दुकानदार पर धौंस जमाना. यह आम जीवन में देखने को मिलता है. लखनऊ पुलिस में कुछ लोग लगातार इस तरह की छवि बरकरार रखें हुए हैं. तभी तो यहां बाटी चोखा देने में देरी हुई तो पुलिस वाले ने चालान काट दिया. चालान भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि 2500 रुपये का.