News Nation Logo

Uttarakhand: हरिद्वार में रसोई गैस पाइप लाइन योजना का शुभारंभ, 1 साल में 70 प्रतिशत घरों को मिलेगा कनेक्शन

Updated : 12 January 2020, 12:39 PM

हरिद्वार में गैस पाइप लाइन योजना की शुरुआत हो गई है. इसके जरिए खाना बनाने वाली गैस पाइप घरों तक पहुंचेगी. हालांकि, इस योजना के तहत अभी पहला कनेक्शन ही दिया गया है. एक साल के अंदर शहर के 70 फीसदी घरों को इस योजना में शामिल किया जाएगा. शहरी विकास मंत्री का कहना है कि पाइप के जरिए घरों में बिजली सप्लाई भी देंगे.