News Nation Logo

Weather: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, कई डिग्री नीचे गिरा तापमान, स्कूलों को किया गया बंद

Updated : 21 December 2019, 10:34 AM

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन को बुधवार को दो उपमंडलों में स्कूलों को बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को पर्वतीय राज्य में शीतलहर तेज हो गई क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में वर्षा होने से तापमान कई डिग्री नीचे गिर गया. जिले के एक अधिकारी ने कहा कि पूह और कल्पा उपमंडलों में स्कूलों को किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद के निर्देश पर ऐहतियाती कदम के तौर पर बंद कर दिया गया है. जिला जनसम्पर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि किन्नौर के कई हिस्सों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई.