News Nation Logo

Uttar Pradesh : भोले के भक्त का अनोखा अंदाज, कांवड़ियों पर आसमान से बरसे फूल, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 29 July 2019, 09:20 AM

सावन का दूसरा सोमवार कल है और आज बहुत ही अच्‍छा संयोग बन रहा है.सावन के इस दूसरे सोमवार यानी 29 जुलाई को प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही भगवान शंकर को समर्पित होते हैं. अगर इस दिन और इस अद्भुत योग में भोले शंकर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाए तो भक्‍त की हर मनोकामना पूरी होती है, ऐसी मान्‍यता है. सावन के दूसरे सोमवार यानी आज अगर आप भगवान शिव की पूजा करने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्‍यान रखें. अगर ऐसा आपने नहीं किया तो आपकी पूजा तो व्‍यर्थ जाएगी ही, भोले भंडारी भी रुष्‍ट हो सकते हैं. आइए जानें उन चीजों को जिन्‍हें शिव लिंग पर कभी नहीं चढ़ाने चाहिए.