News Nation Logo

Uttar Pradesh: किताबों से दूर बच्चें स्कूल में चला रहे हैं फावड़ा

Updated : 12 February 2020, 05:45 PM

उन्नाव- बांगरमऊ के जगतपुर प्राथमिक विद्यालय से बच्चों के बिगड़ते भविष्य की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर हर माता पिता परेशानी की ओर अग्रसर हो जाएगा.  यहां बच्चे क्लास में पढ़ने के बजाय स्कूल परिसर में जमा मिट्टी को फावड़े से खोदकर गड्ढा भरते नजर आ रहे हैं.  अब बच्चे करते भी क्या, मैडम का आदेश था तो काम तो करना ही था. मैडम की तानाशाही ये थी कि वीडियो बना रहे युवक को धमकाने से भी पीछे नहीं रही। वही मामला मीडिया में आने के बाद बीएसए ने जांच टीम गठित की है। और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है । वही खंड शिक्षा अधिकारी गोलमोल बात कर शिक्षिका के बचाव की बात करते रहे.

#UttarPradesh #Unnao #JagatpurPrimarySchool